नॉर्थ ईस्ट के युवा उद्यमी हर्ष शर्मा ने सीआरपीएफ डीजी जी.पी. सिंह से की शिष्टाचार भेंट
राष्ट्रीय सेवा और सामाजिक संवाद का बना सेतु

गुवाहाटी 4 अगस्त 2025/असम.समाचार
नॉर्थ ईस्ट के प्रखर युवा उद्यमी एवं समाजसेवी हर्ष शर्मा (ज्येष्ठ पुत्र रतन शर्मा) ने हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (जी.पी. सिंह) से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात केवल औपचारिक नहीं, बल्कि प्रेरणादायक संवाद और राष्ट्र सेवा को लेकर विचार-विमर्श का विशेष अवसर रही।
इस अवसर पर जी.पी. सिंह का सरल, सादगीपूर्ण व दूरदर्शी व्यक्तित्व विशेष रूप से सामने आया। उन्होंने जिस आत्मीयता व स्नेह से हर्ष शर्मा का स्वागत किया, वह अनुकरणीय व प्रेरक है।
बैठक के दौरान हर्ष शर्मा ने अपने सामाजिक कार्यों व विचारों को साझा किया। दोनों के बीच सामाजिक सरोकारों, युवाओं की भूमिका और राष्ट्रीय हितों पर गंभीर चर्चा हुई।
हर्ष शर्मा ने इस भेंट को एक “दुर्लभ प्रेरणास्रोत” बताते हुए कहा कि “श्री जी.पी. सिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारी से सीधा संवाद कर मार्गदर्शन प्राप्त करना मेरे जैसे युवाओं के लिए सौभाग्य की बात है।”
गौरतलब है कि हर्ष शर्मा पूर्वोत्तर भारत में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर युवाओं को संगठित करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और जन-जागरूकता अभियानों से जुड़े कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं।
यह मुलाक़ात युवाओं के लिए यह संदेश लेकर आई है कि यदि सोच सकारात्मक हो और दृष्टिकोण समाजोन्मुखी, तो हर मंच प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।