प्रशासन

तामूलपुर में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला

सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर, 29 जुलाई/असम.समाचार

असम सरकार के तामुलपुर स्थित उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहायक संचालक के कार्यालय के सहयोग से और “काट्स इंटरनेशनल” नामक संस्था के आयोजन तथा “द एशिया फाउंडेशन” के सहयोग में गत 28 जुलाई को तामुलपुर के बड़नगर स्थित तामुलपुर महाविद्यालय के सभागृह में साइबर सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में “काट्स इंटरनेशनल” के प्रोजेक्ट सहयोगी प्रत्युष बनर्जी और शुभम घोष मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ऑनलाइन में धन का भुगतान करते समय नागरिकों को सतर्क रहने और ठगबाजी से बचाव के उपाय समझाए। साइबर ठगबाजी का सामना न करने के लिए और यदि हो जाए तो हम क्या कर सकते हैं, व्यवसाय की जानकारी एवं धन की लेनदेन कैसे सुरक्षित करें, इस विषय पर विस्तृत बात रखी। कार्यशाला में तामुलपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जूपी बोरदोलोई तामुलपुर जिले की अतिरिक्त आयुक्त कवीता फांगस और तामुलपुर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. जोगेन बोरो ने भी महत्वपूर्ण वक्तव्य प्रदान किए। कार्यशाला में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहायक संचालक दिव्यज्योति दास समेत कर्मचारी, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी, असम ग्रामीण जीविका अभियान के सदस्य, मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान के हिताधिकारी आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।ये जानकारी महकमा सूचना व जनसंपर्क अधिकारी विजय बेजबरुआ ने दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!