किसानों को मजबूरी में करवाना पड़ रहा मेंढकों का विवाह: आसू
सोनितपुर में आसू का प्रदर्शन, सिंचाई विभाग पर बरसे छात्र नेता

जयप्रकाश अग्रवाल
तेज़पुर, 19 जुलाई (असम.समाचार)
शनिवार को सोनितपुर जिला छात्र संगठन (आसू) ने तेजपुर में राज्य के सिंचाई विभाग और मंत्री अशोक सिंघल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आसू नेताओं ने विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
आसू नेताओं ने कहा कि राज्य के सिंचाई एवं स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल अपने विभाग की विफलताओं को छिपाने में व्यस्त हैं। “किसानों को खेतों में पानी की आपूर्ति न होने के कारण बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि किसान बारिश के लिए मेंढकों का विवाह करवाने को मजबूर हैं,” नेताओं ने व्यंग्य करते हुए कहा।
नेताओं ने आरोप लगाया कि सिंचाई योजनाएं पूरी तरह विफल हो चुकी हैं और विभाग के अधिकारी व ठेकेदार योजनाओं को लागू करने के नाम पर कमीशनखोरी में व्यस्त हैं। आसू नेता अभिजीत नाथ और अरूप तालुकदार ने कहा कि विभाग के कार्यकारी अभियंता ने भी जिले में योजनाओं की विफलता को स्वीकार कर लिया है।
आसू ने चेतावनी दी कि यदि विभाग और मंत्री जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाते, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।