गुवाहाटीसामाजिक

गुवाहाटी:मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा का सेवा प्रकल्प”आनंद सबके लिए”

ओपी शर्मा

गुवाहाटी 18 अगस्त 2025/असम.समाचार

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा गुवाहाटी द्वारा उनके स्थायी सेवा प्रकल्प “आनंद सबके लिए” के अंतर्गत आज जलाराम बापा मंदिर परिसर में जरूरतमंद बच्चों को खीर-पूड़ी का भोजन कराया गया तथा अन्य खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने की। इस अवसर पर मंदिर की संस्थापक श्रीमती रंजना व्यास का सम्मान शाखा अध्यक्ष द्वारा गमछा पहनाकर एवं स्मृति उपहार भेंटकर किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम का संयोजन इंदिरा जिंदल, बिंदु मोहता, विद्या कुंडलिया एवं रेखा गोयल ने किया। कार्यक्रम में शाखा की कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, मीनू दुधोड़िया, बिना चौरडिया, संतोष धानुका, मधु लूनिया, ऊषा गुप्ता सहित अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया द्वारा दी गई।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!