कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी? उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक का मास्टरस्ट्रोक
इंडिया ब्लॉक का दावा है “एनडीए ने अपने उम्मीदवार को संघ से लिया है, हमने सुप्रीम कोर्ट से।”

नेशनल डेस्क
नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025/असम.समाचार
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी INDIA ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पर दांव लगाकर एनडीए की चाल को मात दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को रेड्डी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि उनके नाम पर सभी विपक्षी दल एकमत हैं।
एनडीए की रणनीति और विपक्ष का जवाब
एनडीए ने तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर द्रविड़ पार्टियों को धर्मसंकट में डालने की कोशिश की थी। लेकिन रेड्डी का नाम सामने रखकर इंडिया ब्लॉक ने यह संकट टाल दिया। अब टीडीपी, वाईएसआरसीपी और बीआरएस जैसी पार्टियों के लिए समर्थन रणनीति पर पुनर्विचार करना लाज़िमी हो गया है।
कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?
जन्म: 8 जुलाई, 1946
शिक्षा: बीए और एलएलबी
1971: आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण
1988-90: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सरकारी वकील
1990: केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील
1995: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त
2005: गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
2007-2011: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
तेलंगाना की सोशल इंजीनियरिंग में भूमिका
तेलंगाना सरकार के SEEEPC सर्वेक्षण (सामाजिक-आर्थिक, शैक्षिक, रोजगार, राजनीतिक व जातिगत सर्वे) की निगरानी के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के अध्यक्ष रहे। उनकी देखरेख में यह सुनिश्चित किया गया कि आंकड़े पारदर्शी और नीति निर्माण के लिए उपयोगी हों।
इंडिया ब्लॉक का दांव क्यों कारगर?
गैर-राजनीतिक और निष्पक्ष छवि: विपक्ष ऐसे चेहरे की तलाश में था जिसकी साख बेदाग हो।
दक्षिण भारत से उम्मीदवार: डीएमके की मांग पूरी हुई।
सभी दलों को साधा: तृणमूल कांग्रेस गैर-राजनीतिक नाम चाहती थी, जबकि आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दे दिया।
एनडीए की चाल का तोड़: संघ पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन के मुकाबले सुप्रीम कोर्ट से आए रेड्डी को पेश कर विपक्ष ने मजबूत संदेश दिया।
इंडिया ब्लॉक का दावा है “एनडीए ने अपने उम्मीदवार को संघ से लिया है, हमने सुप्रीम कोर्ट से।”