जोरहाट में दो फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार, वर्षों से कर रहे थे लोगों का इलाज, ऐसीएमआर की शिकायत पर हुई कार्रवाई

दीपक मुख्तियार
जोरहाट, 10 जुलाई
असम मेडिकल रजिस्ट्रेशन परिषद (ACMR) के एंटी क्वैकेरी एवं एंटी विजिलेंस अधिकारी डॉ. अभिजीत नियोग द्वारा दायर शिकायत के आधार पर जोरहाट पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से बिना आवश्यक योग्यता और पंजीकरण के फर्जी चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमर ज्योति नाथ (38), पिता- उपेन नाथ, निवासी- बहोना तीनियाली, थाना एवं जिला- जोरहाट तथा अशोक कुमार गोगोई (46), पिता- स्व. प्रसन्न कुमार गोगोई, निवासी- जेल रोड, समन्वय पथ, जोरहाट के रूप में हुई है।
दोनों के विरुद्ध जोरहाट पुलिस थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। अमर ज्योति नाथ के खिलाफ जोरहाट पीएस केस नं. 325/2025 और अशोक कुमार गोगोई के खिलाफ जोरहाट पीएस केस नं. 326/2025 दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 316(2), 336(2), 125 और 271 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जोरहाट पुलिस ने पुष्टि की है कि उक्त व्यक्तियों के पास न तो कोई वैध चिकित्सा डिग्री है और न ही वे किसी वैध पंजीकरण प्राधिकरण में पंजीकृत हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ा संदेश गया है।
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे उपचार के लिए केवल पंजीकृत और प्रमाणित चिकित्सकों से ही परामर्श लें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या संबंधित विभाग को दें।