आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन का मानवीय कदम, प्रमोद तालुकदार वृद्धाश्रम में जनकल्याणकारी पहल,बुजुर्गों को दिया सहयोग
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) माह के उपलक्ष्य में HQ 51 सब एरिया के अधीन 222 एबीओडी (ABOD) ने बेलतला स्थित प्रमोद तालुकदार मेमोरियल ओल्ड एज होम में एक विशेष जनकल्याणकारी पहल की। इस भावनात्मक प्रयास का उद्देश्य वृद्धाश्रम के 57 बुजुर्ग निवासियों (आयु 65-70 वर्ष) को सम्मान, सहारा और आवश्यक सहयोग प्रदान करना था।

गुवाहाटी, 23 जुलाई(असम.समाचार)
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) माह के उपलक्ष्य में HQ 51 सब एरिया के अधीन 222 एबीओडी (ABOD) ने बेलतला स्थित प्रमोद तालुकदार मेमोरियल ओल्ड एज होम में एक विशेष जनकल्याणकारी पहल की। इस भावनात्मक प्रयास का उद्देश्य वृद्धाश्रम के 57 बुजुर्ग निवासियों (आयु 65-70 वर्ष) को सम्मान, सहारा और आवश्यक सहयोग प्रदान करना था।
इस अवसर पर 222 एबीओडी परिवारों की ओर से स्वेच्छा से आवश्यक वस्तुएं भेंट की गईं, जिनमें जीवनरक्षक दवाइयां, सूखा राशन, एक रेफ्रिजरेटर, गद्दे, बिस्तर और एडल्ट डायपर शामिल थे। यह सभी वस्तुएं वृद्धाश्रम की जरूरतों और निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दी गईं।
AWWA सदस्यों ने वृद्ध निवासियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके जीवन अनुभवों को सुना, उनसे संवाद किया और अपनी मुस्कान व संवेदनाओं के साथ ‘सेवा परमो धर्मः’ की भावना को साकार किया।
वृद्धाश्रम प्रबंधन ने इस मानवीय सहयोग के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसे समयोचित और सार्थक बताया, जिसने वहां के बुजुर्गों के जीवन में सुकून और गरिमा का एहसास कराया।
222 एबीओडी द्वारा किया गया यह प्रयास सेना परिवारों की निस्वार्थ सेवा भावना और समाज कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। AWWA का यह संदेश स्पष्ट है “करुणा के साथ सेवा, उद्देश्य के साथ सशक्तिकरण और प्रेम से जीवन स्पर्श।”