असम

ब्राह्मण समाज का पहला वैवाहिक परिचय सम्मेलन 27 जुलाई को, विप्र फाउंडेशन की सभा में तैयारियों की समीक्षा

विकास शर्मा/असम.समाचार

गुवाहाटी, 23 जुलाई

विप्र फाउंडेशन जोन-8, गुवाहाटी चैप्टर एवं महिला प्रकोष्ठ,एंव छः न्याति पत्रिका द्वारा आयोजित होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को परशुराम सेवा सदन, छत्रीबाड़ी में विशेष सभा आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिव पारीक ने की।

बैठक में आगामी 27 जुलाई को गुवाहाटी में होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। यह असम में पहली बार इस प्रकार का आयोजन होगा।

विप्र फाउंडेशन जोन-8 की अध्यक्ष मंजूलता शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विनीता रिणवा सहित कई गणमान्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। शिव पारीक ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अरुण गोवाला, रामजीवन व्यास और शैलेंद्र शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम की तैयारियां तेज
सभा में विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया। शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि संपर्क सूत्र के लिए राम निरंजन झिकनाडिया, प्रभात शर्मा, मुकेश पारीक, राकेश भातरा, दयाराम गुर्जर गौड, रजनी गौड, सुमन शर्मा और सुनीता बागड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संयोजक अरुण गोवाला ने जानकारी दी कि अब तक 55 युवक और 21 युवतियों का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण का दायरा असम के विभिन्न नगरों के अलावा जयपुर, सिरसा, हैदराबाद और नई दिल्ली तक फैला हुआ है।

सभा में राजकुमार शर्मा सोती, संपत मिश्र, प्रभात शर्मा, अमित पारीक, मुकेश पारीक, अरविंद पारीक, रजनी गौड, सुमन पारीक, रंजना पारीक, सुमन शर्मा और जय शर्मा सोती सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे और अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!