अरुणाचल प्रदेश

ईटानगर पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा वाहन चोरी रैकेट भंडाफोड़ ₹30.5 करोड़ के 57 लग्जरी वाहन बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

जयप्रकाश अग्रवाल,

तेजपुर 29 जुलाई/असम.समाचार

ईटानगर कैपिटल पुलिस ने एक ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोरी और तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस अभियान में पुलिस ने ₹30.5 करोड़ से अधिक मूल्य के 57 लग्जरी वाहनों को बरामद कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह अब तक देश में किसी एक पुलिस स्टेशन द्वारा चोरी हुए वाहनों की सबसे बड़ी जब्ती है।

कैपिटल एसपी जुम्मर बसर (APPS) की प्रत्यक्ष निगरानी में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने यह कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व एसडीपीओ केंगो दिर्ची कर रहे थे। SIT में इंस्पेक्टर के. यांगफो, एसआई पी. पदम, एसआई एस. सैमुअल, एचसीटी रोबी, कांस्टेबल समदीप यादव, कांस्टेबल डिगले और कांस्टेबल वांगपन शामिल थे।

2 जुलाई से चल रहा था ऑपरेशन

विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर इटानगर थाने में स्वत: संज्ञान प्राथमिकी (मामला संख्या 102/25) दर्ज की गई थी। इसके बाद SIT ने 2 जुलाई से अभियान शुरू किया।

ई-साक्ष्य पोर्टल के जरिए बरामद वाहनों की जांच में खुलासा हुआ कि ये गाड़ियां दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दर्ज चोरी और डकैती के मामलों से जुड़ी हुई हैं।

कौन-कौन सी लग्जरी कारें बरामद हुईं?

जब्त वाहनों में –

27 हुंडई क्रेटा

9 टोयोटा फॉर्च्यूनर

5 किआ सेल्टोस

2 मारुति ब्रेज़ा

2 किआ सोनेट

2 टाटा सफारी

2 महिंद्रा थार

1-1 टाटा हैरियर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा, ऑडी लग्जरी सेडान, फोर्ड एंडेवर, हुंडई वेन्यू और मारुति बलेनो शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की पड़ताल

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गिरोह दिल्ली-NCR और आसपास के राज्यों से लग्जरी कारें चुराकर इंजन और चेसिस नंबर बदल देता था। नकली दस्तावेज तैयार कर वाहनों को अरुणाचल प्रदेश में बेच दिया जाता था।

प्रारंभिक जांच में इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की संभावना भी सामने आई है। डिजिटल मनी ट्रेल्स और सीमा पार लेन-देन की जांच चल रही है।

जांच जारी, और बरामदगी की उम्मीद

इटानगर पुलिस का दावा है कि यह बरामदगी भारत में अब तक की सबसे बड़ी है। SIT की टीमें अब राज्य के अंदर और बाहर फरार गिरोह सदस्यों और अन्य चोरी के वाहनों की तलाश में सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!