बरपेटा राजस्व चक्र कार्यालय में लाट मण्डल रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

अशोक दास
बरपेटा, 1 अगस्त/ असम.समाचार
बरपेटा राजस्व चक्र कार्यालय में आज भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाट मण्डल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
-ADVERTISEMENT-
गिरफ्तार लाट मण्डल की पहचान अनोअर हुसैन के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनोअर हुसैन ने खाबलर भिथा गांव के निवासी अब्दुल बातेन से भूमि संबंधी कार्य के एवज में 20,000 की रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित अब्दुल बातेन ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से की, जिसके बाद अधिकारियों ने आज दोपहर बरपेटा राजस्व चक्र कार्यालय के कैंटीन क्षेत्र में जाल बिछाया।
ऑपरेशन के दौरान अनोअर हुसैन को 3,500 की अग्रिम रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया।
निदेशालय की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।