शिक्षक जयंत चौधरी का अनोखा अभियान, 50 हजार नीम पौधों से संवार रहे भविष्य

निरंजन सरावगी
होजाई, 21 जुलाई (असम.समाचार)
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अद्वितीय उदाहरण पेश करते हुए, होजाई जिले के शिक्षक एवं समाजसेवी जयंत चौधरी ने अपने वेतन से 50 हजार से अधिक नीम के पौधों का मुफ्त वितरण कर एक नई मिसाल कायम की है।
पिछले 18 वर्षों से लगातार वे जिला अंतर्गत सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, सैकड़ों स्कूलों तथा गांवों में जाकर स्वयं छात्रों के बीच पौधे वितरित कर रहे हैं। हाल ही में उनके इस योगदान को देखते हुए होजाई जिला प्रशासन के जिलाधिकारी बिस्वजीत भगवती ने उन्हें सम्मानित किया।
5 जून से अब तक वे दिमरुपार, इस्लामनगर, टेंगारीपार, नीलवगान, जोगीजान, डवका सहित अनेक स्कूलों में नीम के पौधों का वितरण कर चुके हैं।
जयंत चौधरी ने छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए यह घोषणा भी की है कि जो विद्यार्थी अपने घरों में पौधे लगाकर तस्वीरें साझा करेंगे, उन्हें सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
होजाई जिले के शिक्षित वर्ग और समाजसेवियों ने जयंत चौधरी की इस अनूठी पहल को एक “हरित क्रांति का लोकआंदोलन” बताते हुए भरपूर सराहना की है।