लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

विकास शर्मा
गुवाहाटी 16 अगस्त 2025/असम.समाचार
स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ पर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने उदालबाकरा स्थित विवेकानंद कल्याण केंद्र जातीय शिक्षा निकेतन प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों और नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक लायन विजय त्रिलोक शर्मा एवं सहसंयोजिकाएँ लायन प्रियंका लट्ठ और मेघा खेमका ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। झंडोतोलन के पश्चात अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा ने अपने संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही छात्रों के बीच देशप्रेम से जुड़े विचार-विमर्श का भी आयोजन हुआ।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के बीच मिठाई और नमकीन वितरित किए गए। वहीं, सचिव लायन रमेश जैन ने सभी उपस्थित अतिथियों, क्लब सदस्यों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।