
केशव पारीक
शिवसागर, 24 अगस्त 2025
शिवसागर के वृहत्तर मारवाड़ी समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री मारवाड़ी पंचायत जन दातव्य समिति के सत्र 2025 – 2028 के लिए निर्वाचित नई कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को मिलन मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।
संयुक्त चुनाव अधिकारियों वरिष्ठ अधिवक्ता बिनोद कुमार धानुका एवं विष्णु शर्मा के संचालन में आयोजित समारोह में सहायक चुनाव अधिकारी द्वय सीए सुशील कुमार अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल (डीपी) सहित पंचायत समिति की विदाई और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर संयुक्त चुनाव अधिकारी बिनोद कुमार धानुका एवं विष्णु शर्मा ने अपने सारगर्भित संबोधन में चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए आगंतुक तीन सालों के कार्यकाल में समाज हित में सभी से एकजुट होकर काम करने की अपील की।
इसके बाद ही चुनाव अधिकारी अधिवक्ता बिनोद कुमार धानुका द्वारा पंचायत समिति के 17 नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विदाई एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
वहीं इस अवसर पर पंचायत समिति की ओर से चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु संयुक्त चुनाव अधिकारी द्वय एवं सहायक चुनाव अधिकारी द्वय का पारंपरिक राजस्थानी दुपट्टा पहनाकर और स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्य क्रमशः विजय कुमार छावछरिया, हरिप्रसाद अग्रवाल, नंदकिशोर झंवर, राजेश कुमार मित्तल, राजेश अग्रवाल, सुनील कुमार छावछरिया, संजय अग्रवाल (पप्पू), विजय कसेरा, पवन अग्रवाल (केजरीवाल), संजय पारीक, राजेश कुमार गट्टाणी, सुमित पारीक, यशमी काबरा राठी, उमेश बलदुवा, चंपालाल तोषनीवाल एवं सुमित कोठीवाल तथा विदाई कार्यकारिणी समिति के सदस्य क्रमशः रूपचंद करनानी, संतोष कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार मित्तल, विनीत अग्रवाल, मनीष गट्टाणी एवं करण खेमका उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद ही मिलन मंदिर परिसर स्थित पंचायत समिति के स्थाई कार्यालय सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की प्रथम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पंचायत की मुख्य समिति के अध्यक्ष के रूप में पवन अग्रवाल (केजरीवाल) तथा सचिव के रूप में संजय अग्रवाल (पप्पू) को एकबार फिर से निर्वाचित किया। वहीं पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष का पद राजेश कुमार मित्तल को दिया गया। मुख्य समिति में एक बार पुनः भवन आवंटन के लिए सुनील छावछरिया को और जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व उमेश बलदुवा को दिया गया। वहीं पंचायत समिति के उपाध्यक्ष के रूप में राजेश अग्रवाल (एसएस) एवं विजय कसेरा तथा सह सचिव के रूप में राजेश कुमार गट्टाणी और सुमित कठीवाल को लिया गया हैं।
इसके अलावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल (केजरीवाल) की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी समिति की आज हुई प्रथम सभा में ही पंचायत की अन्य दो प्रमुख सहयोगी इकाइयों श्री सुंदरमल मॉडर्न स्कूल और श्री सुंदरमल विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव सहित कोषाध्यक्ष का चयन भी किया गया।
जिसमें श्री सुंदरमल मॉडर्न स्कूल संचालन के लिए संजय पारीक को अध्यक्ष, यशमी काबरा राठी को सचिव और सीए सुशील कुमार अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वहीं श्री सुंदरमल विद्यालय ट्रस्ट के लिए एक बार फिर से अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल तथा सचिव चंपालाल तोषनीवाल को लेते हुए राजेंद्र कुमार लाहोटी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सभा में मिलन मंदिर रखरखाव उप समिति का गठन करते हुए नंदकिशोर झंवर और सुमित पारीक को संयुक्त संयोजक तथा नियुक्त करने के साथ ही श्यामसुंदर अग्रवाल एवं अमित पौद्दार को उपसमिति में बतौर सदस्य सम्मिलित किया गया। सभा में अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। यह जानकारी पंचायत समिति के जनसंपर्क अधिकारी उमेश बलदुवा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी है।