प्रशासन

नगांव जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

 

डिंपल शर्मा

नगांव, 31 जुलाई/असम.समाचार

नगांव सांस्कृतिक प्रोजेक्ट ऑडिटोरियम में आज महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के सौजन्य से तथा नगांव जिला प्रशासन के सहयोग से “पोषण अभियान” के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

-ADVERTISEMENT-

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगांव जिला उपायुक्त देबाशीष शर्मा (भा.प्र.से.) ने की। अपने संबोधन में उपायुक्त ने मातृ एवं बाल विकास की दिशा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्मार्टफोन का सदुपयोग कर योजनाओं के क्रियान्वयन को और प्रभावी बनाएं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगांव-बटद्रवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में स्मार्टफोन आम जनजीवन की एक अहम जरूरत बन चुका है। उन्होंने असम सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माताओं के समान छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल कर समाज में अपने दायित्व को बखूबी निभा रही हैं।

-ADVERTISEMENT-

कार्यक्रम के दौरान खागोरिजान, दलंगघाट, नगांव अर्बन तथा पाखीमोरिया परियोजना कार्यालयों के अंतर्गत चयनित 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को औपचारिक रूप से स्मार्टफोन सौंपे गए।

उल्लेखनीय है कि नगांव जिले के कुल 4003 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आगामी 7 दिनों में चरणबद्ध ढंग से उनके संबंधित परियोजना कार्यालयों में स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।

इसी अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय की ओर से दिव्यांगजनों को निःशुल्क व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं स्मार्ट केन भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर नगांव की अपर उपायुक्त श्रीमती देबाहुति बरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी भोलानाथ पेगु, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मंदीरा सायेंगिया, परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा “संकल्प” महिला सशक्तिकरण केंद्र नगांव के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!