दुर्घटना

सिलचर-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन बाल-बाल बची मूपा रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन, समय रहते ट्रेन रोकी गई, ट्रेन चालक ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

डिमा हसाओ (असम.समाचार)
3 जुलाई(असम.समाचार)

समसुल आलम

डिमा हसाओ जिले के मूपा रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब सिलचर-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन को पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर समय रहते रोक दिया। दरअसल, ट्रेन के गुजरने से ठीक पहले ट्रैक पर अचानक भारी भूस्खलन हो गया, जिससे पटरी पूरी तरह मलबे से ढंक गई।

 

सूचना के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन मूपा स्टेशन पार करने ही वाली थी। परंतु सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया और ट्रेन को रोका। इसके बाद ट्रेन को वापस मूपा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित ले जाया गया। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए लमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है। भूस्खलन के कारण पटरियों की सफाई और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

Back to top button
error: Content is protected !!