स्पोर्ट्स

रोहा कराटे क्लब का नि:शुल्क 1 महीने का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आरंभ

रोहा 2 जुलाई(असम.समाचार)

सोयल खेतान, रोहा

रोहा में आत्मरक्षा कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर रोहा कराटे क्लब के तत्वावधान में पंडित गोपीनाथ बोरदलै विद्यापीठ के प्रांगण में आयोजित किया गया है, जिसकी अवधि एक माह की होगी।

गौरतलब है कि वर्ष 1993 में दिवंगत हितेश डेका द्वारा स्थापित रोहा कराटे क्लब ने आज भी उनकी प्रेरणा को जीवित रखते हुए आत्मरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर रोहा के स्थानीय विधायक शशिकांत दास ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन ए. जे. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रांजित बोरा ने किया। इस अवसर पर दिवंगत हितेश डेका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

उद्घाटन समारोह में रोहा थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार नाथ, नगांव जिला अजायुछाप के संयुक्त सचिव निलोत्पल हजारिका, आसू रोहा इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार काकोति, सचिव भारत बरुवा, क्लब के अध्यक्ष वितोपन मुदै, सचिव अंकुर दास, पत्रकार असीम छैत्री समेत बड़ी संख्या में अविभावक, क्लब सदस्यगण और प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे बच्चे, किशोर, युवक-युवतियां उपस्थित रहे।

यह नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रीय युवाओं, विशेषकर बालिकाओं के लिए आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी साबित होगा। आयोजन को लेकर स्थानीय जनमानस में उत्साह का माहौल देखा गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!