समाजसेवी कैलाश लोहिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 51 लाख रुपए, मानवता की मिसाल पेश की
इस अवसर पर श्री लोहिया ने कहा कि, “मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। जब समाज को हमारी आवश्यकता होती है, तब हमें पीछे नहीं हटना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि वह भविष्य में भी जनकल्याण के कार्यों में इसी प्रकार योगदान देते रहेंगे।

गुवाहाटी 23 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
समाजसेवा की मिसाल कायम करते हुए टॉपसेम सीमेंट इंडिया के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी कैलाश लोहिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए का दान दिया है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए चलाई जा रही योजनाओं में उपयोग की जाएगी।इस अवसर पर श्री लोहिया ने कहा कि, “मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। जब समाज को हमारी आवश्यकता होती है, तब हमें पीछे नहीं हटना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि वह भविष्य में भी जनकल्याण के कार्यों में इसी प्रकार योगदान देते रहेंगे।
स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्री लोहिया के इस कार्य की सराहना की है। असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि “कैलाशजी का यह योगदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका यह कार्य अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आने की प्रेरणा देगा।”मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस उदार योगदान के लिए श्री लोहिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा कि इस राशि का उपयोग जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने के लिए पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।इस पुनीत कार्य से कैलाश लोहिया ने यह साबित कर दिया है कि सच्चे समाजसेवी वही हैं, जो संकट की घड़ी में समाज के साथ खड़े रहते हैं।