असम

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने बीएसएफ जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस

गुवाहाटी 7 अगस्त 2025/असम.समाचार

ओमप्रकाश शर्मा

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने पाटगांव, रानी स्थित फ्रंटियर हैडक्वाटर बीएसएफ कैंप परिसर में एनडीआरएफ एवं बीएसएफ के 100 से अधिक जांबाज सैनिकों के साथ रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस का संयुक्त उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।

इस भव्य आयोजन का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत लायन मन श्री प्रकाश एवं लायन विजय त्रिलोक शर्मा के संयोजन में वृक्षारोपण से हुई, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान बीएसएफ डीआईजी हरमीत सिंह के नेतृत्व में जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर क्लब की महिला सदस्यों लायन मीनाक्षी माथुर, लायन शालिनी हरलालका एवं लायन अनीता मोर ने जवानों को राखियाँ बाँधी और उपहार स्वरूप वॉटर फिल्टर एवं मिठाई के डिब्बे भेंट किए। यह भावनात्मक क्षण सभी उपस्थित जनों के लिए अत्यंत भाव-विभोर करने वाला रहा।

कार्यक्रम के सांस्कृतिक भाग में लायन प्रमोद हरलालका, लायन उमेश बजाज और लायन प्रियंका लट्ठ के संयोजन में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई, जिसमें जवानों और क्लब सदस्यों ने मिलकर संगीत की मधुर लहरियों के बीच नृत्य कर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

समारोह के अंत में बीएसएफ डीआईजी हरमीत सिंह ने क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया। साथ ही क्लब सचिव लायन रमेश जैन ने सभी अतिथियों, सैनिकों और क्लब सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!