अपराध

ट्रेंडिंग घोटाले को लेकर नगांव में दो दिनों से उथल-पुथल, निवेशकों ने घेरा आरोपी कश्यप फुकन का घर, कश्यप हुआ फरार

आरोप-प्रत्यारोप से उलझा मामला, दोनों आरोपी एक-दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा

विकास शर्मा

नगांव, 15 जुलाई (असम.समाचार)

कई करोड़ रुपए के ट्रेडिंग घोटाले ने नगांव शहर में बीते दो दिनों से भारी उथल-पुथल मचा दी है। ‘बुलच आइज’ नामक एक वित्तीय संस्था के खिलाफ सैकड़ों निवेशकों ने गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।

घोटाले के केंद्र में संस्था के एक निदेशक कश्यप फुकन हैं, जिनके घर को दो दिन पहले आक्रोशित निवेशकों ने घेर लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची मोरीकलंग पुलिस ने कश्यप को भीड़ से बचाकर थाने में लिया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

कश्यप की रिहाई से आक्रोशित निवेशकों ने जिले के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भी सौंपी, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में गहरी नाराज़गी है। प्रदर्शनकारी न्याय के लिए जिलाधिकारी तक पहुंचे, पर उन्हें अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला।

इस बीच, कश्यप फुकन के साथी और संस्था के अन्य साझेदार अनिर्बान देउरी ने एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी। फरार चल रहे अनिर्बान ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कश्यप पर आरोप लगाया कि निवेशकों का अधिकतर पैसा उसी के पास है। उसने खुद को एक ‘षड्यंत्र’ का शिकार बताया।

कश्यप ने भी देर न करते हुए एक फेसबुक लाइव के जरिए अनिर्बान पर ही सारा दोष मढ़ दिया और खुद को निर्दोष बताया। इन आरोप-प्रत्यारोपों से पूरा मामला और उलझ गया है, जिससे निवेशक समुदाय भ्रम और गहरी चिंता में डूबा हुआ है।

गौरतलब है कि कश्यप फुकन राज्य की सत्ताधारी गठबंधन दल की एक युवा शाखा से जुड़े नेता हैं। जानकारी के अनुसार, नगांव के कई प्रभावशाली नेता और पत्रकारों ने भी ‘बुलच आइज’ के जरिए निवेश किया था, जिससे आशंका है कि कहीं राजनीतिक प्रभाव के चलते दोनों आरोपियों को बचाया न जा रहा हो।

निवेशकों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, कश्यप फुकन की राजनीतिक पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया न आने से सवाल और गहरे हो गए हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!