मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा ने मनाया ‘मातृ दिवस’, वरिष्ठ सदस्या नीरू गुप्ता का हुआ सम्मान
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष संतोष शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट मई 2024 से प्रारंभ किया गया था और तब से लेकर अब तक असंख्य महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

ओमप्रकाश शर्मा
गुवाहाटी, 4 अगस्त 2025/असम.समाचार
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा द्वारा एक गरिमामय समारोह में ‘मातृ दिवस’ का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था की वरिष्ठ सदस्य नीरू गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नीरू गुप्ता पिछले 25 वर्षों से महिला शाखा में सक्रिय योगदान दे रही हैं और संगठन के कार्यों में अपनी प्रेरणादायक भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष संतोष शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट मई 2024 से प्रारंभ किया गया था और तब से लेकर अब तक असंख्य महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम की संयोजिका निकिता सांखला एवं ज्योति शर्मा रहीं। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, कार्यकारिणी सदस्य ममता शर्मा, कविता जोगड़, एवं मधु हरलालका की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महिलाओं की समाजसेवा, जागरूकता और सशक्तिकरण को लेकर विशेष चर्चा हुई। कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने नीरू गुप्ता के योगदान की सराहना की और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।