कामाख्या धाम में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किए मां के दर्शन

गुवाहाटी, 27 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
अंबुबाची मेले के समापन के साथ ही केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शुक्रवार को मां कामाख्या के दर्शन के लिए नीलाचल पर्वत स्थित मंदिर पहुंचे। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उन्होंने मां कामाख्या की पूजा-अर्चना की और देशवासियों की सुख-शांति की कामना की।
मंदिर परिसर में भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। पूजा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सोनोवाल ने कहा कि मां कामाख्या के दर्शन से उन्हें हर बार नई ऊर्जा और राष्ट्रसेवा का संकल्प मिलता है। उन्होंने कहा कि मां से उन्होंने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की है।
मंत्री के आगमन पर मंदिर समिति और पुजारियों ने पारंपरिक असमिया अंदाज में उनका स्वागत किया। मंदिर प्रांगण में इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दी।