असम

ढाकापट्टी बना ‘रूपकुंवर चौक’, रोहा के दल-संगठनों ने जताया आभार

सोयल खेतान

नगांव 13 अगस्त 2025/ असम.समाचार

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के निर्देश पर नगांव जिला आयुक्त देवाशिष शर्मा ने नगांव के ऐतिहासिक ढाकापट्टी का नाम बदलकर रूपकुंवर ज्योतिप्रसाद अग्रवाला के नाम पर ‘रूपकुंवर चौक’ कर दिया है। इस निर्णय का रोहा के विभिन्न दल-संगठनों ने स्वागत करते हुए असम सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

अखिल तिवा छात्र संघ के सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग, मास केंद्रीय समिति के सचिव प्रधान लखी प्रसाद डेका, नगांव जिला उन्नति सभा के उपाध्यक्ष महेंद्र कलिता, मध्य असम कोच राजवंशी छात्र संघ के सचिव रातुल राजवंशी, रोहा आंचलिक आसु के अध्यक्ष संजय कुमार काकोति, नगांव जिला अजायुछाप के संयुक्त सचिव निलोत्पल हाजरिका और उपाध्यक्ष हरि प्रसाद राजखोबा ने संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त की।

नेताओं ने कहा कि यह कदम असम की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। साथ ही, अखिल असम तिवा छात्र संघ के सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग ने नगांव के चीनापट्टी का नाम भी बदलने की मांग सरकार और जिला प्रशासन से की है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!