असम
धुबरी में कांग्रेस सांसद रोकीबुल हुसैन का सीएम हिमंत पर हमला गोली मारने वाले बयान की कड़ी निंदा, बांग्लादेशी आरोपों को बताया बेबुनियाद,असम में कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा, कहा– सीएम के चेहरे पर दिख रही बौखलाहट

राजा शर्मा
धुबरी, 27 अगस्त 2025/असम.समाचार
धुबरी में आयोजित कांग्रेस की प्रशिक्षण सभा के दौरान धुबरी से सांसद रोकीबुल हुसैन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा दिए गए गोली मारने वाले बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग सहित सारी शक्तियां हैं, इसलिए वे कुछ भी कर सकते हैं।
सांसद हुसैन ने कहा, “सैयदा के बयान की हम घोर निंदा करते हैं और बीजेपी के नेताओं द्वारा बांग्लादेशी बताने के आरोपों को भी हम सिरे से खारिज करते हैं।”
उन्होंने आगे दावा किया कि इस बार असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की बौखलाहट उनके चेहरे से ही साफ झलक रही है।