पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

ओपी शर्मा
गुवाहाटी 16 अगस्त 2025/असम.समाचार
समग्र राष्ट्र के साथ कदम मिलाते हुए पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह महानगर के हिन्दुस्तानी केन्द्रीय विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मेलन के महामंत्री एस.पी. राय द्वारा राष्ट्रगीत के साथ ध्वजारोहण से हुआ। इसके बाद विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड कर उपस्थित अतिथियों को सलामी दी।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें देखकर अभिभावक और अतिथि भावविभोर हो उठे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष रामलाल यादव, सम्मेलन के महामंत्री एस.पी. राय, प्राचार्या शालिनी माथुर तथा बच्चा प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सम्मेलन के अध्यक्ष देवेन्द्र राय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।