असम

होजाई:रक्षाबंधन पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने जवानों को बांधी राखी, दिया सम्मान

निरंजन सरावगी

होजाई, 11 अगस्त 2025/असम.समाचार

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, होजाई शाखा ने रक्षाबंधन के अवसर पर सीआरपीएफ कैंप (SSB E Coy Hojai, 1 Battalion Sonapur, Assam) में पहुंचकर सैनिकों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई भेंट की।

असिस्टेंट कमांडेंट रवि कुमार, इंस्पेक्टर राजू, एएसआई दीपक कुमार दास और अरुण कुमार दास को असमिया गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
भावनाओं से भरे इस अवसर पर सैनिकों ने बहनों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रियंका सरावगी, सचिव प्रियंका बेरीवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में सदस्याएं मौजूद रहीं।समापन जय हिंद के उदघोष के साथ हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!