नगांव:गोमांस बेचने वाले होटलों और रेस्टोरेंट्स पर नगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई,18 होटल-रेस्टोरेंट सील, 23 गिरफ्तार, 18 केस दर्ज

नगांव 1 जुलाई(असम.समाचार)
विकास शर्मा
नगांव ज़िले में आज पुलिस ने गोमांस की अवैध बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 18 होटलों और रेस्टोरेंट्स को सील कर दिया। नगांव पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस अभियान की जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नगांव शहर में 8, रूपहीहाट में 4, कचुवा में 3, समागुड़ी में 2 और रोहा में 1 होटल को सील किया गया है। सभी होटलों के मालिकों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 18 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि यह अभियान केवल एक शुरुआत है और आगे भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और भी तेज होगी।
जांच जारी, पुलिस का कड़ा संदेश
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि ज़िले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए यह कार्रवाई ज़रूरी थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अवैध व्यापार में शामिल न हों, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गोमांस बिक्री को लेकर असम में पहले भी कई बार विवाद और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई को कई लोग ज़रूरी और कड़ा कदम मान रहे हैं।