सामाजिक

रोहा शाखा पूप्रमास की नयी कार्यकारिणी गठित, मातुराम शर्मा अध्यक्ष, संदीप खाटुवाला बने सचिव

रोहा, 28 जून(असम.समाचार)

सोयल खेतान, रोहा

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास) की रोहा शाखा की आम सभा शुक्रवार रात्रि 8 बजे श्री पंचायती ठाकुरबाड़ी प्रांगण में संपन्न हुई। सभा में संगठन के आगामी कार्यों एवं सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श के साथ नयी कार्यकारिणी समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से मातुराम शर्मा को अध्यक्ष और संदीप खाटुवाला को सचिव चुना गया। ललित पोद्दार को सह सचिव, पुरुषोत्तम शर्मा और ललित अग्रवाला को उपाध्यक्ष, विष्णु खेतान को कोषाध्यक्ष तथा सोयल खेतान एवं राजेश प्रजापत को प्रचार सचिव बनाया गया।

2025-26 कार्यकाल के लिए गठित इस नयी कार्यकारिणी में कुल 28 सदस्य शामिल हैं। समिति में युवाओं और अनुभवी सदस्यों का संतुलन कायम रखते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

सभा में मारवाड़ी समाज के वरिष्ठजन सीताराम शर्मा, परमेश्वर पारिक, शिव शर्मा, महेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाला, ब्रह्मप्रकास प्रजापत, रामनिवास प्रजापत तथा पुरोहित नगेंद्र दाहाल समेत समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सभा के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के वरिष्ठजनों ने शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!