डिब्रूगढ़ के श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय सती महोत्सव,मंगलपाठ आयोजित

संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ 22 अगस्त 2025/असम.समाचार
ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिले की महालया रोड स्थित प्राचीन श्री राणी सती मंदिर में “दो दिवसीय सती महोत्सव ” विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।जिसकी शुरुआत गत 22 अगस्त, भादो सुदी चतुर्दशी, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे जोरहाट से आमंत्रित मंगलपाठ वाचिका श्रीमती डिम्पल (डोली अग्रवाल) द्वारा दादी जी के संगीतमय एवं भजनामृत मंगलपाठ से हुई ।
भादी मावस के उपलक्ष्य में इस मंगल पाठ के यजमान संजीव (पप्पू)- संगीता कयाल द्वारा पंडित राजेश के पौरोहित्व में गणेश जी,लड्डू गोपाल, शिव परिवार, मंगलपाठ पुस्तक ,तनधनदास जी,श्री राणी सती दादी सहित सभी देवी देवताओं की षोडशोपचार के साथ पुजा की गई । फिर विघ्नहर्ता गणेश जी सहित अन्य देवी-देवताओं व पितर देवता को सुमधुर भजनों के साथ आह्वान कर आमंत्रित किया गया । उसके पश्चात दादी जी का मंगल पाठ आरंभ हुआ।
मंगल में बड़ी संख्या में महिलाएँ सुहागन का श्रृंगार करके मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुई थी। बीच बीच विभिन्न रश्मों के अनुसार भजन गाए गए, बधाइयां बांटी गई। मंगलपाठ के पश्चात शाम 7 बजे आरती की गई और प्रसाद वितरण हुआ। विशेष उल्लेखनीय है कि मंगलपाठ वाचिका जोरहाट की श्रीमती डिम्पल एक एकाकी अभिभावक हैं , साथ ही वो एक कवि,भजन लेखिका, गायिका और एक सामजिक कार्यकर्ता भी है । उन्होंने गत कुछ वर्षों से मंगलपाठ वाचन का कार्य आरंभ किया हैं तथा अब तब असम के लगभग सभी शहरों में 25 – 30 मंगलपाठ कर चुकी हैं । कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 23 अगस्त , शनिवार को भादी मावस के पावन पर्व पर प्रातः 6:00 बजे दादी जी की मंगल आरती, प्रातः 6.15 बजे दादी जी को सवामणि का भोग एवं दादी भक्तों द्वारा जात,धोक पूजन का कार्यक्रम है , जो दादी इच्छा तक चलता रहेगा l दोपहर 1:00 बजे मंदिर में ध्वजारोहण और उसके बाद 1:15 पर दादी जी की विशेष आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा l संध्या 8:30 बजे दादी जी की भव्य आरती होगी एवं छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा l भक्तों की जानकारी हेतु – दादी जी को अर्पण करने हेतु प्रसाद चूड़ा चुनड़ी इत्यादि सामग्री की मंदिर प्रांगण में बिक्री की व्यवस्था की गई है l यह जानकारी श्री राणी सती मंदिर डिब्रूगढ़ द्वारा दी गई है l