असम कैबिनेट की अहम बैठक में कई बड़े फैसले

विकास शर्मा,
गुवाहाटी, 13 अगस्त 2025/असम.समाचार
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में 13 अगस्त को हुई असम कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापारिक सुगमता और भूमि पुनर्वर्गीकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री आयुष्मान असोम योजना के तहत 2025-26 में ₹325 करोड़ की शेष राशि स्वीकृत की है। इससे लाभार्थियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा निरंतर मिलती रहेगी।
विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित
बैठक में 500 मेगावॉट बिजली खरीद के लिए कोयला मंत्रालय से ₹5.79 प्रति यूनिट की दर पर स्वीकृति दी गई। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।
स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को बढ़ावा
कैबिनेट ने करबी आंगलोंग में 1,500 मेगावॉट पंप्ड स्टोरेज परियोजना को मंजूरी दी, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।
व्यापार सुगमता में सुधार
असम यूनिफाइड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (रेगुलेशन) उपविधि, 2022 में संशोधन को स्वीकृति दी गई। इससे उद्योगों के विकास, हरित भवन निर्माण को बढ़ावा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवास की सुविधा में वृद्धि होगी।
मिशन बसुंधरा 3.0 के तहत भूमि पुनर्वर्गीकरण
कैबिनेट ने धुबरी और विश्वनाथ जिलों में गैर-कृषि प्रयोजनों के लिए 8 प्रस्तावों के पुनर्वर्गीकरण और हस्तांतरण को मंजूरी दी है।
इन फैसलों के जरिए सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।