असम

राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर की एक माह की उपलब्धियां, अध्यक्ष रतन शर्मा ने दी प्रगति रिपोर्ट

राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर ने अपने गठन के एक माह के भीतर कई अहम कार्य कर संगठन को नई दिशा देने का काम किया है। चैप्टर के अध्यक्ष समाजसेवी एवं उद्यमी रतन शर्मा ने रविवार को एक माह की प्रगति रिपोर्ट जारी कर संगठनात्मक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी

ओमप्रकाश शर्मा

गुवाहाटी 10 अगस्त 2025/असम.समाचार

राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर ने अपने गठन के एक माह के भीतर कई अहम कार्य कर संगठन को नई दिशा देने का काम किया है। चैप्टर के अध्यक्ष समाजसेवी एवं उद्यमी रतन शर्मा ने रविवार को एक माह की प्रगति रिपोर्ट जारी कर संगठनात्मक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार चैप्टर की कार्यकारिणी का गठन सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसमें सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया। नई टीम के साथ रणनीतिक बैठकें कर प्राथमिकता वाले मुद्दों पर कार्ययोजना तय की गई।

राजस्थान भवन और सांस्कृतिक सेतु की पहल

प्रमुख पहलों में असम सरकार और पूर्वोत्तर राज्यों के साथ राजस्थान भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन को लेकर पत्राचार, जयपुर व कोटा में लाचित बोरफुकन की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव, निवेश व भूमि विवाद निवारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति संबंधी जानकारी सदस्यों तक पहुंचाना और सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय प्रगति शामिल रही।

मीडिया में मिली प्रमुखता

चैप्टर की गतिविधियों को कई प्रमुख न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया ने व्यापक रूप से कवर किया। इससे संगठन की पहचान और कार्यों का प्रचार-प्रसार देशभर में हुआ।

सामाजिक जुड़ाव पर जोर

संगठन ने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाई। युवाओं और वरिष्ठों के बीच संवाद और सहयोग का माहौल बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

आगामी लक्ष्य

आने वाले समय में राजस्थान भवन के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना, सदस्यता अभियान को और तेज करना तथा पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य की राजधानी में राजस्थान फाउंडेशन की गतिविधियां शुरू करना लक्ष्य होगा।

अध्यक्ष का संदेश

अध्यक्ष रतन शर्मा ने कहा, “एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, बड़े बदलाव के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। मुझे गर्व है कि मुझे समाज और मीडिया से निरंतर सहयोग मिल रहा है। हमारा उद्देश्य किसी को कमजोर करना नहीं, बल्कि समाज को मजबूत बनाना है। अपने और परिवार के सदस्यों को संगठन से जोड़ें, ताकि हमारा समाज और अधिक शक्तिशाली बने।”

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया ने संगठन को देशभर में गंभीरता से स्थान दिया है, जिसके लिए वे हृदय से आभारी हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी दें और “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को आगे बढ़ाएं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!