मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर शाखा का बड़ा ऐलान – कैलिपर कैंप और निशुल्क बवासीर चिकित्सा शिविर का आयोजन जल्द

चंद्रशेखर ग्वाला
सिलचर, 29 जुलाई/असम.समाचार
पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर शाखा ने मानव सेवा के क्षेत्र में नए कदम उठाने की घोषणा की है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराज सुराना के नेतृत्व में आगामी दिनों में कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिलचर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुराना ने बताया कि सम्मेलन जल्द ही अब तक का सबसे बड़ा उच्च तकनीक कैलिपर कैंप आयोजित करेगा, जिसमें 300 से अधिक दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग (कैलिपर) उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके साथ ही सम्मेलन की ओर से निशुल्क बवासीर (पाइल्स) चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सक सेवाएं देंगे। शिविर की तिथि को लेकर विचार-विमर्श जारी है, जबकि लाभार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
सुराना ने कहा कि समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन मोर्ग बॉक्स की स्थायी सेवा भी शुरू करने जा रहा है, ताकि अंतिम संस्कार से पूर्व शव को सुरक्षित रखा जा सके। “यह सुविधा केवल मारवाड़ी समाज ही नहीं, बल्कि अन्य समाजों के लिए भी उपलब्ध रहेगी,” उन्होंने कहा।
“नया नेतृत्व नई दिशा और ध्येय के साथ समाज की सेवा के लिए तैयार है,” सुराना ने कहा। उन्होंने सभी वर्गों से इस सेवा-यात्रा में सहयोग और सहभागिता का आह्वान किया।
अध्यक्ष चुनाव में भारी समर्थन
संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया गया कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में धनराज सुराना भारी मतों से अध्यक्ष चुने गए। यह केवल चुनाव नहीं, बल्कि समाज द्वारा उनकी सेवा भावना और जनकल्याण के प्रति समर्पण की स्वीकृति है। कोविड-19 काल में सुराना ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने का कार्य किया था।
बधाई और शुभकामनाएं
इस अवसर पर कमल शारदा, प्रकाश चंद्र सुराना, विजय कुमार सांड ने अध्यक्ष धनराज सुराना को बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
उपस्थित गणमान्य
संवाददाता सम्मेलन में चंद्र प्रकाश गर्ग, सूरज मल सेठिया, हुलस मल बर्दिया, सोहन सुराना, मनोज सुराना, संजय सांड, संपत शर्मा, विनोद सिंघी, कमल डागा, पारस बर्दिया, गोपाल चौहान, अमर चंद गहलोत, अरिहंत सुराना, हेमंत सुराना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।