लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा विशाल आहार वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

ओपी शर्मा
गुवाहाटी, 28 अगस्त 2025/असम.समाचार
लायंस इंटरनेशनल जिला 322 जी के वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी अभियान के तहत लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने बी. बरूआ कैंसर अस्पताल परिसर, आर्यनगर में जरूरतमंदों के लिए आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व और लायन रौमील गग्गड, बबीता चौधरी एवं शालीनी हरलालका के संयोजन में हुए इस आयोजन में 250 जरूरतमंदों को आहार वितरित किया गया। यह कार्यक्रम लायन महेश गग्गड द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रायोजित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में लायन अमीता मोर और लायन मीनाक्षी माथुर का विशेष योगदान रहा। जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह सेवा कार्य प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।