रोहा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया देशभक्ति गीतों और नृत्यों से गूंजा क्षेत्र

नगांव 15 अगस्त 2025/असम.समाचार
सोयल खेतान
रोहा सहित पूरे देश में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में रोहा समजिला आयुक्त फिलिस बी. एल. हंग्सल ने ध्वजारोहण किया। पुलिस जवानों, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर पूरे माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नियों एवं कृति विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रोहा विधायक शशिकांत दास, पूर्व विधायक गुणेश्वर दास, पुलिस अधीक्षक सुनमनी सईकिया सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इधर, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने संयुक्त रूप से रोहा पंचायती ठाकुरबाड़ी के सामने समारोह आयोजित किया। वहीं, रोहा श्रमिक उन्नयन एवं ट्रक चालक संघ ने नतुनचारिआली में, और रोहा नव सुरोज संघ ने खाईगढ़ में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके अलावा कई सरकारी, गैर-सरकारी संस्थान, रोहा पौरसभा कार्यालय और रोहा थाना में भी ध्वजारोहण कर आज़ादी का जश्न मनाया गया।