गोरेश्वर में गौरव गोगोई बने हनुमान भक्त,गौरव गोगोई ने भाजपा पर साधा निशाना

सेंकी अग्रवाल,
गोरेश्वर 16 अगस्त 2025/असम.समाचार
बीटीआर चुनाव के मद्देनज़र आज तामुलपुर जिले के शुक्लाई शेरफांग क्षेत्र के नावकाटा में असम प्रदेश कांग्रेस की एक विशाल योगदान एवं कार्यकर्ता सभा का आयोजन हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा और यूपीपीएल ने बीते 10 वर्षों में जनता के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास के लिए आने वाला पैसा जनता पर खर्च न होकर नेताओं की जेब में चला जाता है।
गोगोई ने कहा –
“बीटीसी का गठन कांग्रेस ने किया था। तरुण गोगोई जी ने यहां शांति स्थापित की थी। मगर भाजपा-यूपीपीएल युवाओं को हथियार की ओर धकेल रही है, जबकि कांग्रेस शिक्षा पर बल देती है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में गरीब और गरीब होता गया जबकि मुख्यमंत्री करोड़पति बन गए।
गोगोई ने यूपीपीएल पर “सिंडिकेट टैक्स, पार्टी टैक्स और मामी टैक्स” थोपने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 2026 में ये सभी टैक्स बंद होंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा का असली उद्देश्य यहां की ज़मीन पर कब्ज़ा करना और लोगों को आपस में बांटना है।
सभा में विधायक रेकेबुद्दीन अहमद, दिगंत बर्मन, नंदिता दास सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरोजित बासुमातरी के नेतृत्व में भाजपा, बीपीएफ और यूपीपीएल के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सभा में शामिल होने से पूर्व गौरव गोगोई ने गोरेस्वर स्थित श्रीमंत शंकरदेव सत्र और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थानीय मारवाड़ी समाज ने उन्हें साफ़ा और बाबा का दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया।