गुवाहाटी

स्वतंत्रता दिवस समारोह : मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, मारवाड़ी सम्मेलन ने दी ट्रॉफी

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला, सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, निवर्तमान सचिव अशोक सेठिया तथा कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार जिंदल और राजेश भजनका सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

ओपी शर्मा,

गुवाहाटी 16 अगस्त 2025(असम.समाचार)

राजधानी गुवाहाटी के खानापाड़ा वेटरनरी फील्ड में स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह धूमधाम और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली और विभिन्न बलों की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।

समारोह में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सम्मेलन परिवार के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण रहा जब परेड में सीआरपीएफ बटालियन को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मेलन द्वारा प्रायोजित विशेष ट्रॉफी मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के करकमलों से बटालियन प्रमुख कालीचरण दास को भेंट की गई।

सम्मेलन पदाधिकारियों का कहना है कि यह पहल समाज की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जो सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ बनाती है।

इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला, सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, निवर्तमान सचिव अशोक सेठिया तथा कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार जिंदल और राजेश भजनका सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!