
डिंपल शर्मा
नगांव, 28 अगस्त 2025/असम.समाचार
हैबरगांव थाना पुलिस आउटपोस्ट ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 8 से 9 लाख रुपए मूल्य के चोरी के हार्डवेयर सामान बरामद किए हैं।
(आरोपी-गुलाब हुसैन)
जानकारी के अनुसार, शनि मंदिर रोड स्थित श्री सालासर हार्डवेयर प्रतिष्ठान से कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं।
दुकान मालिक सुमित बगड़िया ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिले के दुमदुमिया गांव में छापेमारी की। इस दौरान कुख्यात चोर गुलाब हुसैन के घर से चोरी का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।