Blog

प्रधानमंत्री ने असमवासियों को दी बधाई, राज्य में स्थापित होगा नया IIM

राष्ट्रीय डेस्क

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2025/असम.समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) की स्थापना पर असम की जनता को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि IIM की स्थापना से राज्य की शिक्षा अवसंरचना को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी और पूरे देश के छात्र व शोधकर्ता असम की ओर आकर्षित होंगे।

यह संदेश उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के एक्स (X) पर किए गए पोस्ट के जवाब में साझा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा

“असम की जनता को बधाई! राज्य में IIM की स्थापना से शिक्षा अवसंरचना को मजबूती मिलेगी और यह पूरे भारत से विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं को आकर्षित करेगा।”

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से पूर्वोत्तर भारत में उच्च शिक्षा और प्रबंधन अध्ययन के नए अवसर खुलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!