धर्म और आस्था

भव्य श्रद्धा यात्रा: मनोज तिवारी ने कांवर उठाई, सांसद निशिकांत दुबे संग पहुँचे बाबा बैद्यनाथ धाम

देवघर, 2 अगस्त 2025/असम.समाचार

सावन माह में जहाँ एक ओर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर श्रद्धा की बयार में डूबी है, वहीं दूसरी ओर आम से लेकर खास तक हर कोई शिवभक्ति में रमा हुआ है। इसी श्रृंखला में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता मनोज तिवारी ने भी कांवर यात्रा करते हुए देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया।

ADVERTISEMENT

सुल्तानगंज से पैदल 108 किमी की यात्रा

मनोज तिवारी ने सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल भरकर करीब 108 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बाबा नगरी देवघर में प्रवेश किया। जैसे ही वे दुम्मा बॉर्डर के समीप पहुंचे, वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों के बीच श्रद्धालुओं व शिविर संचालकों ने फूलों की वर्षा कर तिवारी का अभिनंदन किया।

सांसद निशिकांत दुबे भी हुए शामिल

इस अवसर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी कांवर यात्रा में शामिल हुए और मनोज तिवारी के साथ पांव-पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर शिविरों में दोनों नेताओं का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी ली और आशीर्वाद लिया।

यात्रा में दिखी बेहतरीन व्यवस्था

मौके पर मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “बाबा बैद्यनाथ की कृपा से मुझे यह सौभाग्य मिला कि मैं कांवर लेकर उनके चरणों तक पहुँच सका। इस बार की व्यवस्था बेहद सुदृढ़ है। कांवरियों के लिए अलग से कांवर पथ है और तमाम सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई गई हैं।”

उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं,

बल्कि सनातन धर्म के प्रचार और जागरण का भी माध्यम है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवर यात्रा में भाग लेंगे।

‘बाबा की कृपा से सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण’ दुबे
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, उसमें मनोज तिवारी जी का बड़ा योगदान है। वे सनातन धर्म के प्रचार के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। उनके साथ बाबा के चरणों में पहुँचना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बाबा भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।”

श्रद्धा, समर्पण और आस्था का संगम बनी कांवर यात्रा

सावन के पावन माह में देवघर की फिज़ा पूरी तरह से हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही है। लाखों कांवरिए इस यात्रा में तन-मन से जुड़े हुए हैं और बाबा बैद्यनाथ से अपने जीवन की सफलता की कामना कर रहे हैं। मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे जैसे जनप्रतिनिधियों की भागीदारी ने इस यात्रा को और भी विशिष्ट और प्रेरणादायक बना दिया है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!