असम

‘माई बूथ, माई डिमांड’ अभियान के शुभारंभ के साथ गौरव गोगोई का भाजपा सरकार पर करारा हमला

गोगोई ने सरकार की बेदखली नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, “यदि बेदखल किए गए लोग अवैध बांग्लादेशी हैं तो उन्हें असम समझौते के तहत देश से बाहर किया जाए। लेकिन यदि वे भारतीय नागरिक हैं, तो उन्हें कानूनी रूप से पुनर्वासित करना सरकार की जिम्मेदारी है।”

सतानंद भट्टाचार्जी/असम.समाचार
हाईलाकांदी, 26 जुलाई

 

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बराक घाटी के दौरे के दौरान भाजपा नेतृत्व वाली असम सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला। शनिवार को हाईलाकांदी जिले में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने ‘माई बूथ, माई डिमांड’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करना और जनता की समस्याओं को सीधे सुनना है।

गोगोई ने कहा कि प्रदेश में जनता का मौजूदा सरकार से मोहभंग तेजी से बढ़ रहा है और बदलाव की जरूरत अब पहले से अधिक महसूस की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बीते एक दशक में भाजपा ने सत्ता का इस्तेमाल अपने परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया। भूमिपट्टों का वितरण आम जनता के बजाय सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों में हुआ, जबकि मुख्यमंत्री की संपत्ति में कई गुना वृद्धि हुई है।”

गोगोई ने सरकार की बेदखली नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, “यदि बेदखल किए गए लोग अवैध बांग्लादेशी हैं तो उन्हें असम समझौते के तहत देश से बाहर किया जाए। लेकिन यदि वे भारतीय नागरिक हैं, तो उन्हें कानूनी रूप से पुनर्वासित करना सरकार की जिम्मेदारी है।”

असम में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए गोगोई ने कहा कि शिक्षित युवाओं में निराशा का माहौल है क्योंकि सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तेजी से घट रहे हैं।

‘माई बूथ, माई डिमांड’ अभियान
जनकीबाजार से शुरू हुए इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में जाकर सर्वेक्षण करेंगे, स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेंगे और उन्हें एपीसीसी की नई आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। पार्टी प्रवक्ता संजीव रॉय ने बताया कि अभियान के साथ सोशल मीडिया पर भी #amarboothamardabi और #jujekhonhobo जैसे हैशटैग के माध्यम से जनसमस्याओं को उजागर करने की पहल की गई है।

2026 चुनाव की तैयारी
गोगोई ने साफ किया कि कांग्रेस आगामी 2026 विधानसभा चुनाव अकेले नहीं लड़ेगी। “हम विपक्षी दलों को एकजुट करने पर काम कर रहे हैं। चर्चाएं जारी हैं और जल्द ही एक मजबूत गठबंधन बनने की उम्मीद है,” उन्होंने कहा।

गौरव गोगोई का दिनभर का कार्यक्रम सिलचर हवाई अड्डे से आगमन के बाद हाईलाकांदी पहुंचने के साथ शुरू हुआ। उन्होंने जनकीबाजार, अल्गापुर, हाईलाकांदी टाउन स्थित ऋषि अरविंद विद्या पीठ और बेसिक चौरंगी सहित विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया और जिले की जनता की समस्याओं को सुना।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!