असम-बंगाल सीमा पर जाली Gold Flake Light सिगरेटों की बड़ी खेप जब्त, राजस्थान तस्करी की जा रही थी यह सिगरेट

कोकराझार 7 जुलाई
कनक चंद्र बोरो
असम पुलिस को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोकराझार जिले के गोसाईगांव सबडिवीजन के श्रीरामपुर क्षेत्र में, असम-बंगाल सीमा पर स्थित सिमुलतापुर पुलिस चौकी ने एक विशेष अभियान के तहत भारी मात्रा में जाली Gold Flake Light सिगरेट जब्त की है।
गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व सिमुलतापुर पुलिस चौकी के प्रभारी ऋतिक कश्यप ने किया। पुलिस ने RJ 07 GC 1862 नंबर के एक कंटेनर ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रोका, जो बोंगाईगांव से राजस्थान जा रहा था।
तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर एक छुपा हुआ चैंबर मिला, जिसमें 26 कार्टून में लगभग 26,000 जाली सिगरेटें छिपाकर रखी गई थीं। जब्त की गई इन नकली सिगरेटों की बाजार कीमत 30 लाख से 50 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।
पुलिस ने ट्रक चालक संजय कुमार एवं उसके सहायक सचिन चौधरी (दोनों निवासी राजस्थान) को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
बयान:-
सिमुलतापुर पुलिस चौकी प्रभारी ऋतिक कश्यप ने बताया—
“हमें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह जांच की गई। तलाशी के दौरान हमें एक ट्रक में छिपाकर रखी गई 26 कार्टूनों की एक बड़ी खेप जाली सिगरेटों की मिली। इनकी अनुमानित कीमत 30 से 50 लाख रुपये है। ट्रक चालक और उसके सहायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल तस्करी के खिलाफ बड़ा कदम है, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य और सरकारी राजस्व की सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।