ड्रोन हमले पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया : “उल्फा(आई)कैंप पर हमले में असम पुलिस की कोई भूमिका नहीं”

विकास शर्मा/राजीव कर्मकार
गुवाहाटी/गोलाघाट 13 जुलाई(असम.समाचार)
म्यांमार स्थित उल्फा (आई) के एक कैंप पर हाल ही में हुए संदिग्ध ड्रोन हमले को लेकर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट किया है कि “इस हमले में असम पुलिस की कोई संलिप्तता नहीं है और न ही यह हमला असम की भूमि से किया गया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक इस घटना को लेकर कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं, और घटना की विस्तृत जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय सरहद से जुड़ी संवेदनशील घटना है, अतः किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल आवश्यक है।
गौरतलब है कि म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्र में उल्फा (आई) के एक शिविर पर ड्रोन से हमला हुआ, जिसमें भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में भारतीय सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जो सामान्य परिस्थितियों में असामान्य माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, राज्य सरकार तथ्यों को सार्वजनिक करेगी।
फिलहाल ड्रोन हमले के पीछे की मंशा और संभावित शामिल पक्षों की पहचान के लिए जांच एजेंसियों को अधिक जानकारी जुटानी होगी।