नगांव के लोकप्रिय पर्यटन स्थल चापनाला का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, नशा सेवन पर जताई कड़ी नाराजगी

डिंपल शर्मा नगांव, 27 जुलाई/असम.समाचार
नगांव जिले के प्रसिद्ध पर्यटन एवं पिकनिक स्थल चापनाला (चामगुड़ी राजस्व क्षेत्र) में रविवार को जिलाधिकारी देवाशीष शर्मा, भा.प्र.से. ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ लोग पिकनिक स्थल पर मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पर्यटन स्थल को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। श्री शर्मा ने लाउडस्पीकर के माध्यम से वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों से नशे से दूर रहने और प्रकृति की सुंदरता का शांतिपूर्वक आनंद लेने की अपील की।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को ऐसे असामाजिक कार्यों पर सख्त निगरानी रखने और पर्यटन स्थल की सफाई व शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।