छल और प्यार का दर्द , प्रेमी के धोखे के खिलाफ युवती का आमरण अनशन
असम के कोकराझाड़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। फकीराग्राम थाना क्षेत्र की एक युवती अपने प्रेमी के धोखे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गई है।

कनक चंद्र बोरो
कोकराझाड़ 29 जुलाई
असम के कोकराझाड़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। फकीराग्राम थाना क्षेत्र की एक युवती अपने प्रेमी के धोखे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गई है।
युवती का आरोप है कि वह पिछले छह साल से चोकापारा गांव निवासी अब्दुल कलाम के साथ गंभीर रिश्ते में थी। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब कलाम उससे शादी करने से इनकार कर रहा है और फरार हो गया है।
युवती ने व्हाट्सऐप चैट के प्रिंट आउट को रिश्ते का सबूत बताते हुए पुलिस और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेमी के धोखे से टूटा दिल, मौत को गले लगाने की कोशिश
प्रेमी की बेवफाई से टूटकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया और कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती का कहना है ,
“मैं पिछले छह साल से मोहम्मद अब्दुल कलाम के साथ रिश्ते में थी। उसने शादी का वादा कर कई बार मेरे साथ संबंध बनाए। लेकिन अब वह शादी से मुकर गया और फरार हो गया है। मैंने आत्महत्या की कोशिश की थी। अब न्याय पाने के लिए मैं आमरण अनशन पर बैठी हूं।”
पुलिस की तलाश जारी, प्रेमी फरार
बताया जा रहा है कि अब्दुल कलाम राज्य से बाहर भाग चुका है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
युवती की यह जंग अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। गांव के लोग और सामाजिक संगठन भी इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।