अरुणाचल प्रदेश

होस्टल की छात्राओं की आपत्तिजनक विडियो बनाने और अश्लील हरकत करने के विरूद्ध अरुणाचल प्रदेश के कलाकटंग मे उत्तेजना छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शन

जयप्रकाश अग्रवाल

तेजपुर 30 जुलाई/असम.समाचार

होस्टल की छात्राओं की आपत्तिजनक विडियो बनाने और अश्लील हरकत करने के विरूद्ध अरुणाचल प्रदेश के कलाकटंग मे उत्तेजना छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शन स्थानीय लोगो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कलाकटंग स्थित जीएचएसएस के निर्माण स्थल पर काम कर रहे असम से गए दो मज़दूरो द्वारा नजदीकी छात्रावास के बाथरूम मे चुपके से हॉस्टल की लड़कीयो का वीडियो बना लिया और एक किशोरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने के दौरान हॉस्टल की अन्य छात्रों ने मज़दूरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसकी सूचना मिलने पर कलाकटंग पुलिस थाने द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों मज़दूरों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद छात्र छात्राओं और स्थानीय लोगो ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हुए देर रात तक थाने के सामने प्रदर्शन किया और स्थानीय प्रशासन से मांग की है की भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करे। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है की घटना की जांच की जारही है और इस घिनोनी हरकत मे शामिल दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है की अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मे निर्माण कार्यो मे मजदूर करने असम से होकर जाने खासकर बंगलादेशी युवको द्वारा अभी हाल ही मे अरुणाचल स्थित एक छात्रावास मे इस प्रकार की छेड़छाड़ जेसी अश्लील घटना को अंज़ाम दिए जाने के बाद उत्तेजित स्थानीय लोगो द्वारा एक मज़दूर को पुलिस की मोजुदगी मे सार्वजनिक तौर पर पीट पीट कर मार डाल गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!