गुवाहाटी: मेफेयर स्प्रिंग वैली रिसॉर्ट में भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक शुरू

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 19 जुलाई (असम.समाचार)
असम भाजपा ने 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुवाहाटी के निकट सोनापुर स्थित मेफेयर स्प्रिंग वैली रिसॉर्ट में दो दिवसीय चिंतन बैठक की शुरुआत की है। बैठक की अध्यक्षता असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया कर रहे हैं।
इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल विशेष रूप से मौजूद हैं। राज्य सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के सभी विधायक इस चिंतन शिविर में भाग ले रहे हैं।
बैठक में 2026 विधानसभा चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और असम की जमीनी राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन चर्चा की जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष भी बैठक में शामिल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आगामी चुनाव में विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर टिकट वितरण पर विचार किया जाएगा। पार्टी का फोकस आगामी चुनाव में और अधिक मजबूती से मैदान में उतरने पर है।
बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों, जनसंपर्क रणनीतियों और चुनावी तैयारियों पर मंथन किया जा रहा है। भाजपा इस बार असम विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक रुख अपनाने के मूड में है।