राष्ट्रीय

दो वोटर आईडी विवाद में फंसे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, चुनाव आयोग का नोटिस

पटना, 11 अगस्त 2025 | राष्ट्रीय डेस्क, असम समाचार

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज होने और दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें 14 अगस्त शाम 5 बजे तक लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है।

यह मामला पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है। आयोग के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में विजय कुमार सिन्हा का नाम

182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र संख्या 405, मतदाता क्रम संख्या 757, EPIC नंबर AFS0853341 पर दर्ज है।

साथ ही, 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र, EPIC नंबर IAF3939337 पर भी उनका नाम मौजूद है।

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, एक व्यक्ति का नाम एक समय में केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज हो सकता है। दो जगह नाम दर्ज होना कानून और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

तेजस्वी यादव का तंज

मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर तीखा हमला करते हुए लिखा
“मोदी जी के खासमखास बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा दो अलग-अलग जिलों की दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं—एक लखीसराय में और दूसरा पटना की बांकीपुर में।”

अब सभी की नजरें विजय कुमार सिन्हा के जवाब और चुनाव आयोग की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!