असम

गुवाहाटी:मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की तीसरी कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

गुवाहाटी, 11 अगस्त 2025/असम.समाचार

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा गुवाहाटी की तीसरी कार्यकारिणी बैठक आज प्रातः 11 बजे परशुराम भवन में अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। अध्यक्ष ने हाल ही में सम्पन्न परियोजनाओं की जानकारी दी और अगस्त-सितंबर माह के प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा करते हुए संयोजिकाओं की नियुक्ति की।

उन्होंने बताया कि संगठन के स्थायी प्रोजेक्ट मातृशक्ति दिवस पर विशिष्ट बहनों का सम्मान और आनंद सबके लिए के तहत जलाराम बापा मंदिर में असहाय बच्चों को भोजन कराने की योजना नियमित रूप से संचालित हो रही है। साथ ही, अगस्त माह के सदस्य विस्तार अभियान के तहत सभी कार्यसमिति बहनों को अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

मंत्री श्रीमती मंजू भंसाली ने हाल के कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष श्रीमती शांति कुंडलिया ने आय–व्यय का ब्यौरा दिया। बैठक में सलाहकार बहनें सरला काबरा, सरोज मित्तल, मंजू पाटनी, शारदा केडिया और इंदिरा जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रेखा गोयल, ज्योति शर्मा, रश्मि जैन सहित कार्यसमिति सदस्य अलका अग्रवाल, प्रेमलता सिंघानिया, संतोष शर्मा, बिना चौरडिया, मीनू दुधोरिया, कविता जोगड़, सुचित्रा छाजेड़, ममता शर्मा, खुशबू मोर, अनीशा अग्रवाल और मधु हरलालका ने सहभागिता की।

यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती विद्या कुंडलिया ने दी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!