लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड,चार्टर प्रेज़ेंटेशन एवं इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न
यह आयोजन केवल एक औपचारिक समारोह नहीं, बल्कि लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की सेवा, एकता और गौरव की नई यात्रा की शुरुआत है।

ओपी शर्मा
गुवाहाटी, 19 अगस्त 2025/असम.समाचार
विवांता होटल, गुवाहाटी में रविवार को लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड का भव्य चार्टर प्रेज़ेंटेशन एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का इंस्टॉलेशन समारोह ऐतिहासिक गरिमा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता जिला गवर्नर लायन पंकज पोद्दार ने की। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण रहे लायन एम.पी. अग्रवाल, इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी, जिन्होंने चार्टर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
चार्टर पदाधिकारी:
चार्टर प्रेसिडेंट – लायन अनुप कुमार जाजोदिया
चार्टर सेक्रेटरी – लायन मनीष जैन
चार्टर ट्रेज़रर – लायन उत्तम कुमार अग्रवाल
मुख्य आकर्षण एवं उपलब्धियाँ
नए गठित 12 क्लबों में सबसे अधिक सदस्यों वाला क्लब होने का सम्मान गुवाहाटी प्राइड को मिला।
प्रत्येक सदस्य को लायन पिन प्रदान किया गया।
क्लब को चार्टर सर्टिफिकेट (फ्रेमयुक्त), गोंग एवं गेवेल तथा जॉइनिंग किट्स प्रदान किए गए।
नए सदस्य शामिल
समारोह में पाँच नए सदस्य भी शामिल हुए —
1. लायन दिनेश सिकरिया
2. लायन अंजू सिकरिया
3. लायन ज्योति जाजोदिया
4. लायन नेहा जैन
5. लायन अर्चना शर्मा
एकता का अद्भुत प्रदर्शन
सभी सदस्य नीले और सफेद ड्रेस कोड के साथ क्लब लोगो वाले दुपट्टे पहनकर उपस्थित हुए। यह दृश्य एकता और गौरव का प्रतीक बना।
सामूहिक शपथ
सभी सदस्यों ने एक स्वर में शपथ ली कि वे राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित रहेंगे और लायनिज़्म की मूल भावना “सेवा ही सर्वोपरि” को निभाएंगे।
विशेष आभार
क्लब एडवाइज़र लायन संजय जैन की प्रेरणादायी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने सभी सदस्यों को उत्साहित और ऊर्जावान किया।
नई दिशा ,नया संकल्प
चार्टर प्रेसिडेंट लायन अनुप कुमार जाजोदिया, जो पूर्व लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रह चुके हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं, ने अपने कार्यकाल (2025-26) के लिए क्लब का स्लोगन प्रस्तुत किया “Thrive Fellowship”।
यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि क्लब के दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है जिसमें सेवा कार्यों के साथ-साथ आपसी सहयोग, मित्रता और संगठनात्मक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह आयोजन केवल एक औपचारिक समारोह नहीं, बल्कि लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की सेवा, एकता और गौरव की नई यात्रा की शुरुआत है।