धर्म और आस्था

अमृत भोग भंडारा में कांवड़ियों की सेवा, सावन में भक्तिभाव का अद्भुत नजारा

अमृत भोग भंडारा के संस्थापक भागचंद जैन ने बताया कि “हमारे संगठन की सभी मानवीय सेवाएं आप सभी की सहभागिता से ही संभव हैं। यह भंडारा शिवभक्ति और सेवा भावना का प्रतीक है।”

ओमप्रकाश शर्मा

गुवाहाटी, 20 जुलाई (असम.समाचार)

सावन माह में शिवभक्ति की परंपरा को सजीव करते हुए गुवाहाटी के शुक्रेश्वर महादेव मंदिर के बाहर हर रविवार रात से सोमवार सुबह तक कांवड़ियों की सेवा के लिए अमृत भोग भंडारा द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह सेवा सावन मास भर जारी रहेगी।

इस वर्ष पहली बार श्री राम होटल कंपाउंड, नथ मल अग्रवाल धर्मशाला के सामने बाबा धाम में भी संपूर्ण सावन के दौरान कांवड़ियों के लिए विशेष भंडारे की व्यवस्था की गई है। हजारों भक्त यहां भोजन, रुकने, सोने और नहाने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। पूरे परिसर में शिवभक्ति का अद्भुत माहौल बना हुआ है।

14 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित इस भंडारे में भक्तों को तन, मन और धन से सेवा में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया गया है।

अमृत भोग भंडारा के संस्थापक भागचंद जैन ने बताया कि “हमारे संगठन की सभी मानवीय सेवाएं आप सभी की सहभागिता से ही संभव हैं। यह भंडारा शिवभक्ति और सेवा भावना का प्रतीक है।”

भंडारे के पब्लिक सचिव सांवर मित्तल डीडवाना, गुवाहाटी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!