असम

क्लब निर्वाना प्रकरण में अग्रिम जमानत याचिका खारिज: पवन शर्मा व रूपा शर्मा को नहीं मिली राहत

मिजोरम से जुड़े गिरफ्तार आरोपी इस प्रकरण में अभी तक गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान लालचन्हिमा साइलो, लालफाकॉमा रालते, लालरिंग हेता, और जोसेफ लालपारमाविया के रूप में हुई है, जो सभी मिजोरम की राजधानी आइजोल के निवासी हैं। ये सभी व्यक्ति जुए व सट्टेबाजी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं,

 

पूजा शर्मा,

गुवाहाटी, 31 जुलाई, असम.समाचार

सोनापुर थाना अंतर्गत चर्चित क्लब निर्वाना प्रकरण में मुख्य आरोपितों में शुमार पवन कुमार शर्मा एवं रूपा शर्मा को गौहाटी उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है। न्यायमूर्ति की एकल पीठ ने मंगलवार को सुनवाई के उपरांत दोनों की अग्रिम जमानत याचिका को साक्ष्यों और पीड़ितों के बयान के आलोक में “गंभीर प्रकृति का मामला” मानते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

पूर्व में इसी मामले में नामजद ज्योति शर्मा व अभिषेक शर्मा की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी उच्च न्यायालय द्वारा अस्वीकृत की जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि चारों आरोपी गुवाहाटी के एक नामचीन उद्योगपति के परिजन हैं, जिनमें पवन शर्मा उनके पुत्र और रूपा शर्मा पुत्रवधू हैं।

 

-Advertisement-

क्या है क्लब निर्वाना मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्लब निर्वाना में बीते लंबे समय से जुआ, क्रिकेट सट्टा, ऑनलाइन बेटिंग, मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे संगठित अपराध संचालित किए जा रहे थे। पुलिस छापेमारी के दौरान क्लब परिसर से कैसिनो उपकरण, ताश के पत्ते, बिंगो मशीन, कंप्यूटर सिस्टम और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गईं। पीड़ित महिलाओं के बयान में यौन शोषण और अवैध गतिविधियों में जबरन शामिल करने के आरोप सामने आए हैं।

रसूखदारों की भूमिका पर सवाल

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी से पूर्व क्लब प्रबंधन ने कई स्थानीय व्यापारियों और कथित क्रिकेट बुकीज़ को गुपचुप तरीके से सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जिनकी पहचान अभी पुलिस कर रही है। इस मामले में कई रसूखदार नाम सामने आने की आशंका है, जिन पर जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

विला का उपयोग, नया खुलासा

स्वतंत्र जांच में यह भी उजागर हुआ है कि क्लब से सटे प्राइवेट विला भी इस पूरे रैकेट में इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विला मालिकों को जल्द पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा।

मिजोरम से जुड़े गिरफ्तार आरोपी

इस प्रकरण में अभी तक गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान लालचन्हिमा साइलो, लालफाकॉमा रालते, लालरिंग हेता, और जोसेफ लालपारमाविया के रूप में हुई है, जो सभी मिजोरम की राजधानी आइजोल के निवासी हैं। ये सभी व्यक्ति जुए व सट्टेबाजी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।

भय का माहौल, कानून से बचने की कोशिशें

घटनाक्रम के बाद गुवाहाटी महानगर में भय व भगदड़ की स्थिति देखी जा रही है। कई संदिग्ध व्यक्ति शहर छोड़ चुके हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, असम पुलिस शीघ्र ही इस रैकेट के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!